रायपुर : छत्तीसगढ़ में पटवारियों का संसाधनों की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन जारी है। प्रदेश के 5,000 पटवारी 16 दिसंबर से ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं, जिससे राजस्व से जुड़े सभी ऑनलाइन कार्य बंद पड़े हैं।
इस बहिष्कार के कारण पटवारी कार्यालयों में आने वाले जरूरतमंद लोग बैरंग लौट रहे हैं। विभाग का मैदानी कामकाज भी पूरी तरह से ठप हो चुका है।
सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से भी बाहर
पटवारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से भी खुद को हटा लिया है। इससे विभागीय संचार व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी संसाधनों की मांग पूरी नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार और प्रशासन इस स्थिति को सुलझाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।