SP ने प्रधान आरक्षक के साथ तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

दुर्ग। जिन पर समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हो, यदि वही गलत कार्यों में लिप्त पाए जाएं, तो यह गंभीर चिंता का विषय बन जाता है। इसी संदर्भ में दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कार्रवाई करते हुए मोहन नगर और स्मृति नगर थाने में तैनात एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्रधान आरक्षक शाहिद खान, आरक्षक बेदराम बंदे, तारकेश्वर साहू और संतोष सोनी पर नशे के सौदागरों से संबंध रखने का आरोप है। निलंबन के दौरान इन पुलिसकर्मियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ ही, पुलिस अधीक्षक ने नशे के सौदागरों से इन कर्मियों के संबंधों की जांच के आदेश दिए हैं। दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

You May Also Like

More From Author