छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई: पूर्व मंत्री कवासी लखमा और अन्य नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर और सुकमा में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, और कांग्रेस नेता सुशील ओझा के ठिकानों पर जांच की गई।

रायपुर में छापेमारी

ईडी की टीम ने रायपुर के धरमपुरा इलाके में कवासी लखमा के घर पर छापा मारा। घर के बाहर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। वहीं, जीई रोड स्थित चौबे कॉलोनी में कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी।

सुकमा में कार्रवाई

सुकमा जिले में भी ईडी की टीम ने कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घर पर छापा मारा। यहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

शराब घोटाले की जांच

ईडी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुए 2200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच के तहत की गई। आरोप है कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब यह घोटाला हुआ। इसमें कमीशन का बड़ा हिस्सा तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को मिलने का दावा किया गया है।

ईडी ने इस मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, और अरुणपति त्रिपाठी को मास्टरमाइंड बताया है।

क्या है मामला?

आरोप है कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में शराब घोटाले के जरिए करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ। कवासी लखमा पर आरोप है कि उन्हें इस घोटाले की जानकारी थी और कमीशन का बड़ा हिस्सा उनके पास पहुंचता था।

ईडी की टीमें अभी भी रायपुर और सुकमा में छानबीन कर रही हैं। इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।

You May Also Like

More From Author