छत्तीसगढ़: NIA की छापेमारी में नक्सली हमले से जुड़े 11 संदिग्धों के ठिकानों से नकदी और IED बरामद

रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने धमतरी और गरियाबंद जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी करते हुए 11 संदिग्धों के ठिकानों से लगभग डेढ़ लाख रुपए नकद, IED, नक्सली साहित्य और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

NIA ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और धमतरी के सेमरा, मैनपुर, केराबहरा और घोरागांव जैसे अंदरूनी इलाकों में यह कार्रवाई की गई। संदिग्धों को प्रतिबंधित माओवादी संगठन CPI (माओवादी) के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का समर्थक और ओवर ग्राउंड वर्कर माना जा रहा है।

यह कार्रवाई 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के बाद बड़ेगोबरा में पोलिंग पार्टी पर हुए ब्लास्ट से जुड़ी है, जिसमें ITBP के एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गए थे। इस हमले के पीछे मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों का हाथ होने का शक है।

You May Also Like

More From Author