फ्लाई बिग ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट का शेड्यूल बदला

रायपुर: फ्लाई बिग (Fly Big) एयरलाइंस ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट की सेवा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यात्री संख्या में कमी के चलते अब इस फ्लाइट का संचालन सप्ताह में 6 दिन से घटाकर 5 दिन कर दिया गया है।

यात्रियों की कमी बनी वजह
सोमवार को स्थिति यह रही कि फ्लाइट को एक भी यात्री नहीं मिला। इसके चलते फ्लाइट को खाली वापस लौटना पड़ा। मंगलवार और बुधवार को अंबिकापुर फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, पिछले गुरुवार को इस फ्लाइट में केवल सात यात्री ही सफर कर पाए थे।

नई व्यवस्था के तहत शेड्यूल
अब फ्लाई बिग ने यह निर्णय लिया है कि यह फ्लाइट रविवार और सोमवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी पांच दिन चलेगी

You May Also Like

More From Author