रायपुर। राजधानी रायपुर के श्रीनगर इलाके में रिलायंस मार्ट के सामने स्थित एक गारमेंट्स दुकान में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों से आसपास का पूरा इलाका दहशत में आ गया। यह जगह रिहायशी इलाकों और बैंकों के पास होने के कारण घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई।
आग ने बढ़ाई दहशत
जानकारी के अनुसार, आग गारमेंट्स की दुकान में लगी थी, जो कुछ ही समय में पूरे इलाके में फैल गई। चारों ओर धुएं का घना गुबार छा गया, जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाने का कार्य तेजी से शुरू किया। राहत और बचाव दल ने प्राथमिकता से इलाके को खाली करवाया और संभावित खतरे को कम करने के लिए सुरक्षा उपाय किए।
जांच और कारण पता लगाने की प्रक्रिया जारी
आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी स्थिति पर जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा और नुकसान का आंकलन भी किया जाएगा।