रायपुर: छत्तीसगढ़ में 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। बघेल ने ट्वीट कर कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है और केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा के साथ खड़ी है।
गौरतलब है कि शराब घोटाले के मामले में 28 दिसंबर को ईडी ने कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में नगद लेन-देन के सबूत मिले थे। आज तीसरी बार पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार किया और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1879492872552300597
जानिए पूरा मामला:
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई 2022 को आयकर विभाग ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और सौम्या चौरसिया के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसमें बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत और अवैध दलाली के पैसे का खेल चल रहा है। इसके बाद 18 नवंबर 2022 को ईडी ने PMLA एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। अब तक इस मामले में 2161 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है।
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, 2017 में आबकारी नीति में संशोधन कर CSMCL के माध्यम से शराब बेचने का प्रावधान किया गया था। 2019 के बाद, अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का MD नियुक्त किया, और फिर अधिकारी, कारोबारी और राजनीतिक रसूख वाले लोगों के सिंडिकेट ने भ्रष्टाचार किया। इसके कारण राज्य के राजस्व को बड़ा नुकसान हुआ और अवैध तरीके से शराब की बिक्री की गई।