cabinet meeting : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 2 जनवरी नए साल की पहली कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जिसमें मंत्रियों के विभगा के बंटवारे के बाद उनके काम – काज अब तेजी से होने लगे हैं. साथ ही कैबिनेट की दूसरी बैठ दो जनवरी को बुलाई जाएगी.जिसमें मंत्रियों का नाम तय होगा और उनके कामकाज में सहायक के लिए नाम जारी किए जाएंगे.आपको बता दें कि कैबिनेट बैठक के एजेंडा को सामने नहीं लाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक ये कैबिनेट की पूर्ण बैठक है.
मोदी की गारंटी वाली योजनाओं पर किया जाएगा अमल:
cabinet meeting : जिसमें पीएम मोदी की गारंटी वाली योजनाओं पर अमल किया जाएगा. जिसमें गैस सिलेंडर, महतारी वंदन योजना और पीएम आवास योजना साथ ही 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव में धान खरीदी जैसेआदेश के मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे. इसके साथ ही सरकार की प्राथमिकता और विभागों को फंड आवंटन जैसे अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी.