जशपुर: जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र के बंदरचुवा गांव में निर्माणाधीन एनडब्लूजीईएल चर्च में बड़ा हादसा हो गया। छत ढलाई के दौरान सेंट्रिंग भरभरा कर गिर गई, जिससे ठेकेदार समेत 6 मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कुनकुरी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ठेकेदार और संस्था की लापरवाही उजागर
हादसा छत ढलाई के लिए छड़ की सेंट्रिंग करते वक्त हुआ। ठेकेदार और मुंशी का पैर टूट गया है। प्राथमिक जांच में ठेकेदार और संस्था की भारी लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते यह दुर्घटना हुई।
मीडिया से बच रही संस्था
घटना के बाद से संस्था के प्रतिनिधि मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुरक्षा उपायों में किस स्तर पर चूक हुई।