ACB की कार्रवाई: कोंडागांव में समग्र शिक्षा के लेखापाल अरुण सेठिया रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। आज एसीबी ने समग्र शिक्षा कार्यालय के लेखापाल अरुण सेठिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सेठिया पर आरोप है कि उन्होंने दिव्यांग शिक्षक दिलीप कुमार से पदस्थापना के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित दिलीप कुमार ने स्पेशल एजुकेटर के पद के लिए भर्ती फॉर्म भरा था और चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोंडागांव जिले में पदस्थापना के लिए लेखापाल ने रिश्वत की डिमांड की। दिलीप कुमार ने इस मामले की शिकायत जगदलपुर एसीबी से की, जिसके बाद एसीबी की टीम ने छापा मारकर अरुण सेठिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

You May Also Like

More From Author