रायपुर में घुसपैठियों पर सख्ती, 2000 संदिग्धों को पुलिस लाइन लाया गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों के खिलाफ लगातार अभियान तेज हो गया है। दुर्ग और कवर्धा के बाद अब राजधानी रायपुर में भी संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। आज करीब 2,000 संदिग्धों को बसों में भरकर पुलिस लाइन लाया गया, जहां पुलिस उनकी गहन पूछताछ कर रही है। एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लिया है, जो शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे थे। पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के निवासियों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। आधार कार्ड मशीन के जरिए संदेहियों के डेटा का मिलान किया जा रहा है।

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि बाहरी संदिग्ध लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है और यदि कोई गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author