बिलासपुर: स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

बिलासपुर के लिंगियाडीह स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाथरूम के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अभिभावकों, छात्रों और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मामले के उजागर होने के बाद अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कैमरे को हटाने की बात कही है। जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची, तो प्रिंसिपल वहां मौजूद नहीं थे। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से बॉयज टॉयलेट के अंदर सीसीटीवी कैमरा दिखाई दे रहा है, जिससे स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, स्कूल प्रिंसिपल एम.के. मिश्रा ने सफाई दी कि वॉशरूम में तोड़फोड़ रोकने के लिए डमी कैमरा लगाया गया था। हालांकि, शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भले ही कैमरा डमी हो, फिर भी इसे बाथरूम में लगाना अनुचित है।

स्कूल कर्मचारियों ने बताया कि प्रिंसिपल के ऑफिस में लगे मॉनिटर में सबकुछ दिखाई देता है, जिससे इस मामले को लेकर और अधिक संदेह बढ़ गया है। प्रिंसिपल की ओर से अलग-अलग सफाई दी जा रही है, लेकिन उन्होंने अब तक मीडिया के सामने आकर कोई बयान नहीं दिया है।

You May Also Like

More From Author