चित्रकोट वाटरफॉल में युवक ने लगाई छलांग, नाविक ने बचाई जान, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित प्रसिद्ध चित्रकोट वाटरफॉल में आत्महत्या की नीयत से पहुंचे एक युवक ने पानी में छलांग लगा दी। सौभाग्य से, नीचे मौजूद एक सतर्क नाविक ने समय रहते उसे बचा लिया, जिससे युवक की जान बच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह घटना चित्रकोट वाटरफॉल में सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी खामी को उजागर करती है। बीते साल भी यहां सुरक्षा में लापरवाही के कारण अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की जान जा चुकी है। इस बार भी युवक बिना किसी रोक-टोक के डेंजर पॉइंट तक पहुंच गया और छलांग लगा दी।

घटना बुधवार की बताई जा रही है। युवक को बचाने के बाद चित्रकोट चौकी पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और समझाइश देकर छोड़ दिया। इस घटना के बाद पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

You May Also Like

More From Author