रिश्वत मामले में GST के दो अधिकारी गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों पकड़ा

रायपुर। सेंट्रल जीएसटी (GST) रायपुर के दो अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अधिकारियों में सीजीएसटी अधीक्षक भरत सिंह और विनय राय शामिल हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

सीबीआई को सूचना मिली थी कि दुर्ग के “द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी” के मालिक लाल चंद अठवानी से 34 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई है। इस पर 31 जनवरी 2025 को मामला दर्ज कर सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और तेलीबांधा स्थित करेंसी टावर के पास विनय राय को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

अधिकारियों को 5 दिन की रिमांड पर भेजा

गिरफ्तारी के बाद शनिवार को दोनों अधिकारियों को विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सीबीआई को 5 दिन की रिमांड मिली। अब जांच एजेंसी अन्य संदिग्धों की पहचान कर रही है और आरोपियों की अगली पेशी 5 फरवरी को होगी।

You May Also Like

More From Author