रायपुर में ममता शर्मसार: नवजात को तालाब किनारे फेंका, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर। संतान की कीमत वही जानते हैं जिन्हें संतान का सुख नहीं मिलता, लेकिन राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवजात शिशु को जन्म के बाद तालाब किनारे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह क्रूर कदम बच्चे की मां ने उठाया या परिवार के किसी अन्य सदस्य ने।

घटना खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी नगर रावाभाठा तालाब के पास की है। यहां एक अज्ञात नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी पुलिस को कृष्णा वर्मा (30) नाम के व्यक्ति ने दी, जो रावाभाठा क्षेत्र में रहते हैं और मजदूरी का काम करते हैं। कृष्णा वर्मा ने बताया कि वे काम के सिलसिले में बंजारी नगर जा रहे थे, तभी तालाब के किनारे भीड़ लगी देखी। पास जाकर देखने पर उन्होंने पाया कि वहां एक नवजात शिशु का शव पड़ा था, जिसकी उम्र 1-2 दिन बताई जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए खमतराई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस को संदेह है कि किसी अज्ञात महिला ने शिशु के जन्म को छिपाने के उद्देश्य से उसे तालाब किनारे फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग क्रमांक 140/23 के तहत धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author