कोरबा: दूध व्यवसायी की हत्या की कोशिश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निहारिका इलाके में दूध व्यवसायी की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी ने देसी कट्टे से फायर किया, लेकिन गोली निशाने से चूक गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हिमांशु यादव और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर पहले ही दी थी धमकी

मुख्य आरोपी हिमांशु यादव ने घटना से पहले सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल किया था और पीड़ित व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हिमांशु यादव उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के प्रयागपुर, बरगदहा, थाना गदागंज का निवासी है।

हमले की पूरी घटना

पीड़ित व्यवसायी कोरबा में डेयरी और होटल सप्लाई के लिए दूध बेचने का काम करता है। 8 फरवरी 2025 की शाम करीब 6:30 बजे वह रवि डेयरी के पीछे स्थित फैक्ट्री में दूध देने गया था। फैक्ट्री से बाहर निकलते समय तीन संदिग्ध युवक उसे घेरने लगे। अचानक आरोपी हिमांशु यादव ने देसी कट्टे से फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले का मकसद क्या था और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है।

You May Also Like

More From Author