बांग्लादेशी नागरिकों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले एक कंप्यूटर सेंटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद आरिफ पैसे लेकर फर्जी मार्कशीट, वोटर आईडी, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज तैयार करता था। पुलिस की छापेमारी में सेंटर से बड़ी मात्रा में जाली दस्तावेज बरामद हुए, जिसके बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

कैसे हुआ खुलासा?

10 फरवरी को रायपुर में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिक— मोहम्मद स्माईल, शेख साजन और शेख अकबर को एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान इनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए, जिसके आधार पर टिकरापारा थाने में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पासपोर्ट, वीजा, जन्म प्रमाण पत्र और मार्कशीट जैसी नकली दस्तावेजों के लिए सत्कार कम्प्यूटर सेंटर, कचहरी चौक के संचालक मोहम्मद आरिफ से संपर्क किया था।

पुलिस की कार्रवाई

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने सत्कार कम्प्यूटर सेंटर पर छापा मारा, जहां से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज, वोटर आईडी, अंकसूची, फोटो आईडी, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान से संबंधित कूट रचित दस्तावेज बरामद किए गए।

इसके बाद आरोपी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर टिकरापारा थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(3), 337, 338, 340(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author