नई दिल्ली। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में शराब पीने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खासकर महिलाओं के शराब सेवन में वृद्धि देखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हर पांचवां भारतीय पुरुष शराब पीता है, जबकि दिल्ली में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गई है।
पुरुषों में शराब सेवन घटा, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या
NFHS रिपोर्ट के अनुसार, देश के 22.4% पुरुष शराब पीते हैं, हालांकि 2015-16 में यह आंकड़ा 29.2% था, जो अब घटकर 22.4% हो गया है। वहीं, महिलाओं में शराब सेवन का प्रतिशत 1.2% से घटकर 0.7% हो गया है।
भारत में शराब सेवन के टॉप-10 राज्य
- गोवा – 59.1%
- अरुणाचल प्रदेश – 56.6%
- तेलंगाना – 50%
- झारखंड – 40.4%
- ओडिशा – 38.4%
- सिक्किम – 36.3%
- छत्तीसगढ़ – 35.9%
- तमिलनाडु – 32.8%
- उत्तराखंड – 32.1%
- आंध्र प्रदेश – 31.2%
दिल्ली में शराब पीने वालों की संख्या में तेजी
दिल्ली में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या 2015-16 में 0.6% थी, जो 2019-21 में बढ़कर 1.4% हो गई है। वहीं, पुरुषों का प्रतिशत 24.7% से बढ़कर 27.9% हो गया है।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद 17% पुरुष पीते हैं शराब
बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है, लेकिन 2015-16 में 28.9% पुरुष शराब पीते थे, जो अब भी 17% है। यह दर्शाता है कि शराबबंदी के बावजूद शराब की खपत पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।
महिलाओं में शराब सेवन: अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे
भारत में महिलाओं में शराब पीने का सबसे अधिक प्रतिशत अरुणाचल प्रदेश में है, जहां 2015-16 में 26.3% महिलाएं शराब पीती थीं, हालांकि 2019-21 में यह घटकर 17.8% हो गया।
नशा मुक्त भारत अभियान और सरकार की पहल
सरकार “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। पुनर्वास केंद्रों और हेल्पलाइनों के जरिए लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हालांकि, शराब सेवन को रोकने के लिए संस्कृति, परंपरा और कानूनों के बीच संतुलन बनाना एक चुनौती बना हुआ है।