रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में आया और 4.25 लाख रुपये की सोने की चेन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
कैसे हुई वारदात?
घटना रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर कृष्णा कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में दोपहर करीब 12 बजे हुई। ढिमरापुर निवासी क्षितिज अग्रवाल (27 वर्ष) अपनी कार से ज्वेलरी शॉप पहुंचा और कर्मचारियों से सोने की चेन दिखाने को कहा। जैसे ही कर्मचारी ने उसे चेन दिखाई, वह तेजी से उसे लेकर कार में बैठा और फरार हो गया।
होटल संचालक का बेटा है आरोपी
जानकारी के अनुसार, आरोपी शहर के एक बड़े होटल संचालक का बेटा है। वारदात के बाद मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 309, 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।