रायपुर.CG IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के एक महीने बाद ही राज्य में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की जा रही है. हर दिन किसी न किसी जिले के पुलिस कर्मचरियों के तबादले के साथ ही अब बुधवार देर रात सरकार ने 88 आईएएस अफ़सरों के साथ एक आईपीएस अफ़सर के तबादले किए हैं. जिसके अनुसार 19 जिलों में नए कलेक्टर बिठाये जाएंगे. इसी दौर में जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी भी आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को सौंपी गई है. इस मामले में अब सरकार ने दावा करते हुए कहा है कि यह कार्रवाई नहीं है. केवल विभाग बदला गया है.
तबादला कार्रवाई नहीं
CG IAS Transfer : प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रशानिक सर्जरी पर श्रम व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा है कि प्रदेश में आईएएस अफ़सरों की फेरबदल किसी भी अफसर पर कार्रवाई नहीं है. यह फेरबदल कार्य में तेजी और सरकारी कार्य में कसावट लाने के लिए किया गया है. इससे जनता की सेवा बेहतर तरीके से होगी.
नहीं टिकेगी कांग्रेस
CG IAS Transfer : इस दौरान श्रम व उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिल्ली में हो रहे एआईसीसी की बैठक पर भी निशाना साधा है और उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पूरे देश से समाप्त हो रही है. मोदी के सामने नहीं टिकने वाली है. वो चाहे कितनी भी बैठक कर ले उनका नामो निशान भारत से मिटने वाला है.