CG Board Exam 2025: 1 मार्च से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं, नकल रोकने के कड़े इंतजाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2025 से शुरू होने जा रही हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी, जिसमें 2,40,341 विद्यार्थी शामिल होंगे, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी, जिसमें 3,28,450 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

बोर्ड ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा सामग्रियां सभी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा दी गई हैं, जबकि गोपनीय दस्तावेज सुरक्षा कारणों से संबंधित क्षेत्र के थानों में सुरक्षित रखे गए हैं। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

सख्त नियम और दिशा-निर्देश

  • परीक्षा केन्द्रों में विषय से संबंधित शिक्षकों को पर्यवेक्षक नहीं बनाया जाएगा। यदि आकस्मिक निरीक्षण में ऐसा पाया जाता है, तो केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक पर कार्रवाई होगी।
  • परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका पर सही रोल नंबर और विषय अंकित करना अनिवार्य होगा, गलती होने पर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा और संबंधित पर्यवेक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
  • बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए केन्द्राध्यक्ष जिम्मेदार होंगे और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नकल रोकने के लिए सख्त कदम

इस साल नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। नकल प्रकरण वाली उत्तरपुस्तिकाओं का अलग से लिफाफा तैयार किया जाएगा और उन्हें मूल्यांकन के लिए नहीं भेजा जाएगा। रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों की संदिग्ध उत्तरपुस्तिकाएं मंडल मुख्यालय में जमा कराई जाएंगी।

पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है, लेकिन परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

You May Also Like

More From Author