महिला को बंधक बनाकर 21 लाख की लूट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में महिला को बंधक बनाकर 21 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लूटने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह लूट 24 फरवरी की दोपहर हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया। दो आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।

लूट की साजिश और बदला

एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दुर्ग निवासी सुनील चौहान उर्फ अप्पूस, विक्रम सिंह चौहान उर्फ दिवस और तीरेन्द्र चौहान उर्फ बंटी शामिल हैं। सुनील, पीड़िता टिकेश्वरी रजक का दूर का रिश्तेदार है और उसे पहले से पता था कि उसके घर में कीमती जेवरात हैं। एक साल पहले टिकेश्वरी से हुए विवाद के चलते सुनील ने बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आठ दिन तक रेकी करने के बाद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया। जब टिकेश्वरी अपने बेटों के साथ बर्फ फैक्ट्री में थी, तब दो बदमाश उसके घर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर घुसे बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर अलमारी की चाबी मांगी। चाबी से अलमारी न खुलने पर ताला तोड़कर लॉकर में रखे जेवर लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए आरोपी

पुलिस ने घटना स्थल से लेकर रेलवे स्टेशन और दुर्ग-भिलाई मार्ग तक के 1,000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक कैमरे में संदिग्धों की तस्वीर मिली, जिससे सुनील की पहचान हुई। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सुनील ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की बात कबूल की। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

You May Also Like

More From Author