महापौर के बेटे का सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल, विवाद बढ़ा

रायपुर। महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके जन्मदिन समारोह का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं को सड़क पर केक काटने और नियमों की अवहेलना करने पर गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में कार्रवाई के बाद अब महापौर के बेटे का वीडियो सामने आने से चर्चाएं तेज हो गई हैं।

एसपी और कलेक्टर की अपील

रायपुर में इस तरह की घटनाओं को लेकर एसपी और कलेक्टर ने संयुक्त अपील जारी की है। कलेक्टर ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है, जबकि एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी है कि सड़क पर केक काटने जैसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जिससे जेल भी हो सकती है।

You May Also Like

More From Author