छत्तीसगढ़ बजट 2024: जनकल्याण और विकास पर रहेगा फोकस, खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार 3 मार्च को अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है। इस बजट में प्रदेशवासियों को क्या-क्या राहत मिल सकती है, इसे लेकर खेल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने खास बातचीत में कई अहम बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि “यह बजट जनकल्याणकारी और सर्वांगीण विकास वाला होगा।”

खेल और युवा नीति पर बड़ा फोकस

मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि इस बजट में खेल और राजस्व से जुड़े कई लाभ दिए जाएंगे। सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नौकरियों की व्यवस्था करेगी। इसके लिए एक समिति रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसे आगे बढ़ाने के बाद खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा और उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन और बस्तर ओलंपिक

बस्तर में आयोजित अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन को लेकर मंत्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। बस्तर ओलंपिक को लेकर उन्होंने बताया कि पिछले आयोजन में 1.65 लाख लोगों ने पंजीयन कराया था, और इसे हर साल आयोजित किया जाएगा।

राजस्व प्रणाली में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

राजस्व विभाग को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2.5 करोड़ खसरों को ऑनलाइन सिस्टम में जोड़ा जा रहा है। टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग कर राजस्व मामलों को सुगम और पारदर्शी बनाया जा रहा है।

भारतमाला प्रोजेक्ट: किसानों को मिलेगा मुआवजा

छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के तहत कई किसानों को अब तक उनकी अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है। इस पर राजस्व मंत्री ने कहा कि “यह बहुत बड़ी परियोजना है, जिसमें भू अर्जन की प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है।” सरकार इस मामले पर ध्यान दे रही है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।

You May Also Like

More From Author