छत्तीसगढ़ बजट 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी का दावा-बजट राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार, 3 मार्च को पेश होने वाले मुख्य बजट से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रविवार को एक अहम प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के विकास को गति देने वाला होगा और इसका आकार पिछली बार की तुलना में बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का दूसरा बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला साबित होगा।

PCC चीफ के बयान पर पलटवार

वित्त मंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बजट आने से पहले ही विपक्ष आलोचना कर रहा है। कांग्रेस की सोच हमेशा नकारात्मक रही है।” उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के गठन के समय बजट 5000 करोड़ रुपये का था, जो अब कई गुना बढ़ चुका है।

बजट विकासोन्मुखी होगा

वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री साय की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ को विकसित भारत की दिशा में आगे ले जाने वाला होगा। उन्होंने बताया कि किसानों को बोनस, 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, और कई कल्याणकारी योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की गई हैं।

छत्तीसगढ़ गठन के 25 साल और अटल जन्मशताब्दी वर्ष का विशेष महत्व

इस वर्ष छत्तीसगढ़ के गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं और यह अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी का वर्ष भी है। इस संदर्भ में बजट को खास बताया जा रहा है। ओपी चौधरी ने कहा कि यह बजट पिछले बजट का अगला चरण होगा और प्रदेश को नए विकास पथ पर ले जाएगा।

You May Also Like

More From Author