डीएड धारक अभ्यर्थियों की स्कूल आबंटन सूची आज होगी जारी, 28 मार्च को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

रायपुर। बस्तर और सरगुजा संभाग में बीएडधारी सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद अब डीएडधारी अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया तेज हो गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने घोषणा की है कि 18 मार्च को स्कूल आबंटन की सूची जारी की जाएगी।

इससे पहले पांचवें चरण की भर्ती के लिए 2615 अभ्यर्थियों की प्राविधिक चयन सूची रोस्टर और मेरिट के आधार पर जारी की गई थी। जिन जिलों में बीएडधारी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त हुई हैं, वहीं पर समान संवर्ग (अनारक्षित, अजा, अजजा, अपिव) के डीएड अभ्यर्थियों को भेजा जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां:

  • स्कूल आबंटन सूची जारी: 18 मार्च
  • दस्तावेज सत्यापन: 19 से 26 मार्च (जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में)
  • नियुक्ति पत्र जारी: 28 मार्च
  • कार्यभार ग्रहण की अंतिम तिथि: 11 अप्रैल

सभी अभ्यर्थियों को तय तिथि पर अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नवनियुक्त डीएडधारी शिक्षक जल्द ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे, जिससे स्कूलों में पढ़ाई बाधित न हो।

You May Also Like

More From Author