होली पर बछड़े की क्रूर हत्या: मुंगेली पुलिस ने 8 आरोपियों को दबोचा

मुंगेली। होली के दौरान बछड़े की निर्मम हत्या से आक्रोशित जनता को न्याय दिलाने में मुंगेली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना का खुलासा

16 मार्च को मुंगेली जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेड़सपुर (नवागांव) के खार में गाय के बछड़े का सिर धड़ से अलग मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा, डीएसपी सालिक राम घृतलहरे और डीएसपी नवनीत पाटिल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों से मिली कामयाबी

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल की मदद और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

गिरफ्तार हुए आरोपी

पुलिस ने आठ आरोपियों को अलग-अलग जगहों से घेराबंदी कर पकड़ा:

  • बबला उर्फ राजेश (42 वर्ष) – हेड़सपुर
  • जीतू उर्फ जीतराम बारले (65 वर्ष) – ग्राम करहुल
  • प्रदीप मसीह (50 वर्ष) – गणेशपुर, सिमगा, बलौदाबाजार
  • प्रवीण मसीह (50 वर्ष) – गणेशपुर, सिमगा, बलौदाबाजार
  • सुशील जांगड़े (40 वर्ष) – हेड़सपुर
  • मेला राम दिवाकर (31 वर्ष) – रामाकापा
  • मनोज दिवाकर (40 वर्ष) – रामाकापा
  • अशोक उर्फ बैहा (50 वर्ष) – रामाकापा

क्यों की गई हत्या?

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि होली के दौरान मांस बेचने के लिए उन्होंने बछड़े को मार डाला था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरीक्षक नंद लाल पैकरा, सुशील बंछोर और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

You May Also Like

More From Author