लिंगियाडीह में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, डिप्टी सीएम के बंगले का घेराव

बिलासपुर: लिंगियाडीह क्षेत्र में नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार देर रात आक्रोशित लोगों ने डिप्टी सीएम अरुण साव के बंगले का घेराव कर निगम की कार्रवाई पर नाराजगी जताई।

दूसरे दिन भी जारी रही बुलडोजर कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के आदेश पर लिंगियाडीह मुख्य मार्ग और अपोलो रोड के किनारे बने अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया। मंगलवार को शुरू हुई यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही।

विवाद की वजह क्या है?

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले 60 फीट तक अतिक्रमण हटाने की बात कही गई थी, लेकिन अब इसे 80 फीट तक बढ़ा दिया गया, जिससे कई लोगों के मकान और दुकानों पर जेसीबी चल गई। इसको लेकर लोगों ने विरोध जताया और जेसीबी के सामने खड़े होकर कार्रवाई रोकने की मांग की।

लोगों का विरोध और प्रशासन का रुख

हालात इतने बिगड़ गए कि लोगों ने रात में डिप्टी सीएम के बंगले का घेराव कर अपना गुस्सा जाहिर किया। निगम प्रशासन का कहना है कि अवैध अतिक्रमण हटाना जरूरी है ताकि सड़क चौड़ीकरण हो सके और यातायात सुगम बनाया जा सके।

इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी मशीनें तैनात रहीं और निगम टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।

You May Also Like

More From Author