लूट का अनोखा मामला : चरवाहे को बंधक बनाकर 91 बकरे-बकरियों की चोरी

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में लूट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र में लुटेरों ने दिनदहाड़े एक चरवाहे को बंधक बनाकर 91 बकरों और बकरियों को लूट लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना 7 मार्च दोपहर 12 बजे की है, जब रामकैलाश पाल नाम का चरवाहा अपने 41 बकरों और गांव के अन्य ग्रामीणों के मवेशियों को चराने पटेवा जंगल गया था। तभी कुछ अज्ञात लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया। लुटेरों ने रामकैलाश को बुरी तरह पीटकर बंधक बना लिया और 91 बकरों-बकरियों को लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद रामकैलाश ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की धीमी कार्रवाई से परेशान होकर अब पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

इस मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर टीम की मदद से मामले की गंभीर जांच जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author