PET और PPHT परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, स्थानीय अभ्यर्थियों का नहीं लगेगा कोई शुल्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) और प्री-फार्मेसी टेस्ट (PPHT) की परीक्षा 8 मई को होगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा कार्यक्रम और केंद्र

  • PET परीक्षा: सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक।
  • PPHT परीक्षा: दोपहर 5:15 बजे तक।
  • दोनों परीक्षाएं 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएंगी।
  • प्रवेश पत्र 29 अप्रैल को व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

PPT और प्री-MCA परीक्षा 1 मई को

इसके अलावा, प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट (PPT) और प्री-MCA परीक्षा का आयोजन 1 मई को होगा।

  • PPT परीक्षा: सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक।
  • प्री-MCA परीक्षा: दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक।
  • PPT परीक्षा के केंद्र: 33 जिलों में।
  • प्री-MCA परीक्षा के केंद्र: केवल रायपुर और बिलासपुर में।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल शाम 5 बजे तक।

स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए राहत

राज्य सरकार के निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। व्यापमं ने परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है।

महत्वपूर्ण तिथियां

PET और PPHT परीक्षा: 8 मई
PPT और प्री-MCA परीक्षा: 1 मई
PET और PPHT आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल
PPT और प्री-MCA आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अप्रैल
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 29 अप्रैल (PET & PPHT)

You May Also Like

More From Author