“पुलिस की बड़ी कामयाबी: बांग्लादेशी चोर गिरोह और अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार”, 9 चोरियों का खुलासा

Mahasamund : महासमुंद पुलिस ने जिले में लगातार हो रही 9 चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 बांग्लादेशी नागरिक, एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर और एक सहयोगी शामिल है। आरोपियों पर फॉरेनर एक्ट 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बर्तन बेचने के बहाने करते थे रेकी
मुख्य आरोपी मिलन मंडल और उसका साथी मो. शफीक शेख उर्फ बाबू शेख चोरी से पहले बर्तन बेचने के बहाने घरों की रेकी करते थे। दोनों बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के निवासी हैं। चोरी का माल बेचने में मदद करने वाले अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर अफसर मंडल और माल खरीदने वाले सोनार जयदेव करमाकर को भी गिरफ्तार किया गया है।

फर्जी पहचान और हवाला नेटवर्क का खुलासा
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपनी असली पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवा रखा था। मिलन मंडल 2003 से अब तक 10 बार बांग्लादेश से भारत आ चुका है। चोरी का माल पश्चिम बंगाल में जयदेव करमाकर को बेचा जाता था, और चोरी की रकम हवाला के जरिए बांग्लादेश भेजी जाती थी।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा गिरोह
जनवरी और फरवरी में बसना और सांकरा थाना क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल टावर डंप और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। गिरोह के कब्जे से 58.52 लाख के सोने-चांदी के गहने, 7,000 रुपए नकद और 46,000 रुपए की बाइक जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
मिलन मंडल (40 वर्ष) – निवासी दिनाजपुर, बांग्लादेश
अफसर मंडल (70 वर्ष) – निवासी दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल
जयदेव करमाकर (54 वर्ष) – निवासी दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल
मो. शफीक शेख उर्फ बाबू शेख (43 वर्ष) – निवासी दिनाजपुर, बांग्लादेश

You May Also Like

More From Author