होली पर खाने को लेकर हुआ विवाद, पति ने पत्नी की हत्या कर जंगल में छिपा, 8 दिन बाद गिरफ्तार

खैरागढ़। होली के दिन खाना न देने पर नाराज पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपी 8 दिनों तक जंगल में छिपा रहा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला?
खैरागढ़ के गांव लालपुर निवासी मांगीलाल बैगा (33) होली के दिन शराब के नशे में घर लौटा और अपनी पत्नी कुंवरिया बैगा (25) से खाने की मांग की। किसी कारणवश पत्नी तुरंत खाना नहीं दे पाई, जिससे मांगीलाल गुस्से में आगबबूला हो गया। उसने पहले पत्नी को गालियां दीं, फिर हाथ-मुक्कों और लात-घूंसों से पीटने लगा। जब इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसने बांस का डंडा उठाकर पत्नी को तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। अगले दिन उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी डरकर गांव से भागकर जंगल में छिप गया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका की मां नीरा बाई और ग्रामीणों ने साल्हेवारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

8 दिन तक पुलिस को चकमा देता रहा आरोपी
हत्या के बाद मांगीलाल बैगा लगातार पुलिस से बचने के लिए जंगल में छिपता रहा। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता। आखिरकार 22 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी-छिपे अपने घर लौटा है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

साल्हेवारा पुलिस ने आरोपी मांगीलाल बैगा को हत्या की गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

You May Also Like

More From Author