रायपुर। जशपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चर्चित गांजा तस्कर हीराधर यादव की डेढ़ करोड़ की संपत्ति फ्रीज कराई है। इसमें उसका मकान और पांच वाहन शामिल हैं। यह कार्रवाई मुंबई स्थित सफेमा (एसएएफईएमए) कोर्ट के जरिए की गई, जिसकी पुलिस महकमे में जमकर चर्चा हो रही है।
रायपुर पुलिस भी गांजा और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई में जुटी हुई है। पुराने और सक्रिय आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्धों की संपत्ति की जांच भी शुरू हो गई है।
जशपुर के कुख्यात तस्कर हीराधर यादव की संपत्ति फ्रीज की कार्रवाई इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह जिला है। पुलिस विभाग ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और भी आरोपियों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई हो सकती है।