कोठागुडेम। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच नक्सल मोर्चे से एक बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आई है। तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जिनमें से अधिकांश छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं।
इन नक्सलियों ने हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर मल्टी जोन-1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी पूर्व में आईईडी ब्लास्ट, फायरिंग, हत्या और ठेकेदारों से वसूली जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं।
आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने जानकारी दी कि यह आत्मसमर्पण तेलंगाना सरकार के ‘ऑपरेशन चेयुथा’ के तहत हुआ है। आत्मसमर्पण के साथ ही सरकार ने सभी नक्सलियों को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि भी प्रदान की है, जो पुनर्वास योजना के तहत दी गई।
यह आत्मसमर्पण ऐसे समय पर हुआ है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर में नक्सल विरोधी गतिविधियों की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में एक ठोस कदम है।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को भी लाखों के इनामी तीन पुरुष और एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था। इन सिलसिलों से यह संकेत मिल रहा है कि नक्सली गतिविधियों पर लगातार लगाम कस रही है और सरकार की नीतियों का असर जमीन पर दिखने लगा है।