दुर्ग में मासूम बच्ची से रेप-मर्डर केस: पीड़िता की मां ने आरोपी को बताया निर्दोष, मुआवजे को भी ठुकराया

दुर्ग। उरला इलाके में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के सनसनीखेज मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। पीड़िता की मां ने सामने आकर मुख्य आरोपी बनाए गए सोमेश यादव को निर्दोष बताया है, जिससे पूरे मामले की जांच और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।

परिवार ने मुआवजा ठुकराया, कहा- चाहिए न्याय, नहीं पैसा

मंगलवार को कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बच्ची के परिजनों को ₹2.5 लाख मुआवजा देने की पेशकश की, जिसे परिवार ने स्पष्ट रूप से ठुकरा दिया। परिजनों का कहना है कि उन्हें पैसा नहीं, असली आरोपी को फांसी चाहिए।

SIT करेगी जांच, तेज़ी से चार्जशीट की तैयारी

जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। टीम की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) पद्मश्री तंवर करेंगी। जांच का फोकस ठोस सबूत जुटाकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द चार्जशीट पेश करना है।

SIT में मोहन नगर, छावनी और महिला थाना के अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल हैं।

इन धाराओं में दर्ज है केस

मामले में IPC की धाराएं नहीं बल्कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की नई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
अपराध क्रमांक 133/25 में धारा 137(2), 103(1), 64(2)(F), 65(2), 66, 238(A) BNS एवं POCSO एक्ट की धारा 6 को शामिल किया गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

रविवार सुबह बच्ची अपने दादी के घर कन्या भोज के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी। रात करीब 7:30 बजे एक बंद कार की डिक्की से बच्ची की लाश बरामद हुई, जो खून से लथपथ थी। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान और चमड़ी तक उधड़ी हुई थी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चाचा बना आरोपी, लेकिन मां ने कहा “बेगुनाह”

शुरुआत में पुलिस ने कार मालिक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें बच्ची का चाचा भी शामिल था। पुलिस का दावा है कि टेक्निकल एविडेंस और आरोपी के कबूलनामे से पुष्टि हुई है कि वही अपराधी है। हालांकि पीड़िता की मां का यह बयान कि “सोमेश यादव निर्दोष है”, पूरे केस को अब नए सिरे से जांच की मांग की ओर मोड़ रहा है।

गुस्से में उबली भीड़, कार और घर पर हमला

घटना के बाद इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों और स्थानीय लोगों ने संदेही के घर और कार में आगजनी और तोड़फोड़ कर दी।


You May Also Like

More From Author