रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना आमानाका क्षेत्र में काका ढाबा के पास सुलभ शौचालय के पीछे दबिश देकर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को 12.69 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ और अन्य सामान की कुल कीमत करीब 1,28,900 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
- धर्मेंद्र सिंह, पिता पूरन सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी माखन विंडी, थाना जांडियाला गुरु, जिला अमृतसर, पंजाब
- अमृतपाल सिंह, पिता सुरजीत सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी धरदेव, थाना मेहता चौक, जिला अमृतसर, पंजाब
पुलिस की सक्रियता और कार्रवाई:
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस लगातार नशे के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में 14 अप्रैल 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना आमानाका की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति काका ढाबा के पास हेरोइन बेचने की तैयारी में हैं।
टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 12.69 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, और बिक्री से प्राप्त नकदी बरामद की गई।
कानूनी कार्रवाई:
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 118/25 के तहत धारा 21(बी), NDPS Act में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे हेरोइन चिट्टा अमृतसर से रायपुर लाए थे और इसे स्थानीय स्तर पर बेचने की योजना बना रहे थे।