रिश्वतखोरी में फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज गिरफ्तार, ACB ने भेजा जेल

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत मामले में फरार चल रहे गौरेला तहसील के राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी को लंबे समय से पकड़ने की कोशिश की जा रही थी।

मामला गौरेला निवासी किसान रंजीत राठौर से जुड़ा है, जिसने कृषि भूमि का सीमांकन करवाने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन सीमांकन के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। इस मामले में ACB ने पहले ही राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। वह इस रिश्वतखोरी में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था।

शिकायतकर्ता रंजीत राठौर के अनुसार, महीनों से उसे सिर्फ इसीलिए टाला जा रहा था क्योंकि वह पैसे नहीं दे रहा था। आखिरकार थक-हारकर उसने ACB से संपर्क किया, जिसके बाद योजना बनाकर कार्रवाई की गई।

ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया। गिरफ्तारी के साथ ही अब इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई तेज होने की संभावना है।

You May Also Like

More From Author