Budget samiksha baithak : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्री राम वर्मा की उपस्थिति में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ महानदी भवन में समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में उन्होंने युवा कल्याण एवं खेल विभाग के बजट को लेकर विशेष चर्चा की है. वहीं इस बैठक में OP चौधरी और श्री वर्मा ने आउटडोर स्टेडियम एवं नए इंडोर निर्माण के लिए पारंपरिक और स्ठानीय खेलों को बढ़ावा देने की बात कही है. बजट समीक्षा की बैठक,
खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण :
Budget samiksha baithak : इसके साथ ही उन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण एवं सुविधाएं भी प्रदान करने साथ ही प्रदेश में खेल के विकास को लेकर OP चौधरी ने विभागीय अधिकारियों से इस संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की है. इसके साथ ही चौधरी ने बजट की समीक्षा करते हुए इसके कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी उन्होंने विस्तृत चर्चा करते हुए इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.