Govt DB Girl’s University: शुक्रवार 13 जनवरी 2024 को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा समस्त प्राध्यापकों ,कर्मचारियों एवं छात्राओं की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और उनके मूल्य से छात्राओं को अवगत कराते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर एक अनुशासित जीवन जीने और अपने भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़कर चलने की बात कही।
Govt DB Girl’s University: आज महाविद्यालय छात्रावास की छात्राओं ने हॉस्टल में विवेकानंद जी को याद करते हुए विविध कार्यक्रमों में भाग लिया।महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ,जिसका विषय था “विकसित युवा विकसित भारत” एवं निबंध प्रतियोगिता का विषय था “देश के विकास में शिक्षा का महत्व एवं युवाओं की भूमिका पर स्वामी विवेकानंद जी के विचार” यह कार्यक्रम यूथ रेडक्रॉस सोसायटी,सांस्कृतिक साहित्यिक समिति द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया ।यह जानकारी संयोजक डॉ प्रीति शर्मा ने दिया।