रायपुर जिले में नल जल योजनाओं से अवैध पानी चोरी पर कार्रवाई तेज, टूल्लू पंप जब्त

रायपुर। रायपुर जिले में नल जल योजनाओं के पानी का अवैध दोहन रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर नल जल कनेक्शनों से अवैध रूप से टूल्लू पंप लगाकर पानी खींचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आज अभनपुर विकासखंड के ग्राम अमनेर में जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजना से अवैध रूप से लगाए गए तीन टूल्लू पंप जब्त किए गए। इस दौरान मौके पर नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर, विभागीय उप अभियंता और ग्राम सरपंच भी मौजूद रहे। प्रशासन ने दोषियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह की छापेमारी पूरे जिले में निरंतर जारी रहेगी, ताकि नल जल योजनाओं का दुरुपयोग रोका जा सके और आम लोगों तक पानी की सुविधा सही ढंग से पहुंच सके।

You May Also Like

More From Author