सोशल मीडिया पर गलत सूची वायरल करने के आरोप में छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम प्रमुख अरुण पन्नालाल पर FIR दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल के खिलाफ आजाद चौक थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। उन पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों के नामों की कथित रूप से गलत सूची सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने, अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री प्रसारित करने जैसी धाराओं के तहत यह कार्रवाई की है।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले को लेकर हिंदुवादी संगठनों—बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP)—ने तीव्र विरोध जताया। संगठनों ने आजाद चौक थाने और अरुण पन्नालाल के निवास स्थल का घेराव करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे जयस्तंभ चौक पर सार्वजनिक रूप से मुंडन करेंगे।

हिंदुवादी संगठनों का आरोप है कि अरुण पन्नालाल की वायरल पोस्ट ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और समाज में तनाव फैलाने का कार्य किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author