बड़ा रेल हादसा टला: गलत सिग्नल से कोरबा में कोयला खदान की ओर भटकी मेमू ट्रेन, स्टेशन मास्टर सस्पेंड

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बिलासपुर-कोरबा मेमू ट्रेन, गलत सिग्नल के कारण गेवरा स्टेशन की बजाय सीधे कोयला खदान की साइडिंग (न्यू कुसमुंडा कोल लोडिंग प्वाइंट) में पहुंच गई। वक्त रहते लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को साइडिंग के अंदर घुसने से रोक दिया, जिससे एक गंभीर दुर्घटना टल गई।

यह हादसा शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे उस समय हुआ, जब यह ट्रेन कोरबा से गेवरा रोड की ओर जा रही थी। ट्रेन अचानक कमका साइडिंग में मुड़ गई, जहां मालगाड़ियों में कोयला लोड किया जाता है। जैसे ही यह जानकारी रेलवे विभाग को मिली, अफसर हरकत में आ गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

जिम्मेदारों पर गिरी गाज
सूत्रों की मानें तो इस लापरवाही के लिए दो अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, लाइन क्लीयरेंस में त्रुटि के कारण यह गड़बड़ी हुई। खबर है कि स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किस स्टेशन पर पदस्थ था।

घंटों फंसे रहे यात्री
घटना के वक्त ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भी इस अचानक हुए बदलाव से घबरा गए। चारों ओर कोयले से लदी मालगाड़ियां और खदानों का दृश्य देख यात्री असमंजस में पड़ गए। ट्रेन करीब एक घंटे तक साइडिंग ट्रैक पर खड़ी रही, जिसके बाद रेलवे विभाग ने तुरंत ट्रेन को वापस कोरबा स्टेशन बुला लिया।

You May Also Like

More From Author