मकर संक्रांति के अवसर पर सीएम साय ने राम मंदिर में की सफाई, सांसद सुनील सोनी,बृजमोहन अग्रवाल और अन्य मंत्रियों ने भी बटाया हाथ

छत्तीसगढ़ के मुख्मंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर पंहुचे जहाँ उन्होंने मंदिर में साफ-सफाई की। इस दौरान उनके साथ सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री साय ने सबसे पहले मंदिर में प्रवेश कर प्रभु श्री राम के दर्शन किए और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मंदिर, तीर्थ और मठ में सफाई का आव्हान किया हैं . इसीलिए आज रायपुर के राम मंदिर में हम सभी ने मिलकर सफाई की. सीएम ने कहा की 22 जनवरी को प्रदेश में भव्य उत्सव होगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह यानि 22 जनवरी के पहले सभी मंदिरों और पवित्र स्थानों की साफ सफाई का आव्हान किया था. जिसके चलते देश भर के मंदिरों में सफाई अभियान जोर-शोर से चल रहा है।

You May Also Like

More From Author