बिलासपुर में अवैध रेत भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 435 ट्रैक्टर रेत जब्त

बिलासपुर। पिरैया और नगाड़ाडीह गांव में अवैध रेत भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 17 अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से डंप की गई लगभग 435 ट्रैक्टर रेत जब्त की। यह रेत एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छिपाकर रखी गई थी।

जब्त की गई रेत को फिलहाल संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों के सुपुर्द किया गया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत कारोबार पर रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले सिरगिट्टी, सिलपहरी, चकरभाटा, रहँगी, दगोरी, उड़नताल और मोहदा जैसे क्षेत्रों में भी जांच अभियान चलाया गया था, जिसमें बिना वैध अभिवहन पास के रेत और पत्थर का उत्खनन व परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था।

You May Also Like

More From Author