बिलासपुर। दहेज प्रताड़ना के एक मामले में सुलह की कोशिश उस वक्त विवाद में बदल गई जब पत्नी ने पति के सामने ईसाई धर्म अपनाने की शर्त रख दी। इस मामले से आहत पति ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चूंकि विवाद मध्यप्रदेश का है, इसलिए पुलिस ने शून्य में अपराध दर्ज कर आगे की जांच के लिए मामला अनुपपुर जिले को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, चकरभाठा थाना क्षेत्र के गोल्डन पार्क कॉलोनी, बोदरी निवासी इंजीनियर मयंक पांडेय की शादी वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के आमाडांड निवासी रंजना पांडेय से हुई थी। वर्तमान में मयंक बेरोजगार हैं, जबकि उनकी पत्नी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कुम्हारी स्थित मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल में शिक्षिका हैं।
पारिवारिक विवादों के चलते रंजना अपने मायके चली गई थी और 26 सितंबर 2024 को वहां के महिला थाने में मयंक व उसके माता-पिता पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया। मामला न्यायालय में पहुंचा और 10 मार्च को सुनवाई के दौरान मयंक ने समझौते की पेशकश करते हुए परिवार को फिर से बसाने की बात कही।
लेकिन पत्नी रंजना ने स्पष्ट कर दिया कि अब वह ईसाई धर्म अपना चुकी है और अगर मयंक भी धर्म परिवर्तन करता है तभी वह समझौते को तैयार होगी। यह बात सुनकर मयंक हैरान रह गया। घर लौटकर उसने इस मुद्दे पर परिजनों से सलाह की और अंततः चकरभाठा थाने में शिकायत दी।
चूंकि धर्म परिवर्तन और दहेज प्रताड़ना की घटना का मूल स्थान मध्यप्रदेश है, इसलिए पुलिस ने शून्य में एफआईआर दर्ज कर केस को आगे की जांच के लिए अनूपपुर पुलिस को सौंपने का निर्णय लिया है।