रायगढ़: पानी में डूबने से हाथी शावक की मौत, जंगल में पसरा मातम

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा क्षेत्र से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। कटंगडीही गांव के जंगल में एक नन्हें हाथी शावक की नाले में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने शावक की लाश मछरीछिचरा डहर नाले में तैरती देखी तो गांव में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृत हाथी शावक की उम्र लगभग एक वर्ष बताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथियों का झुंड पानी पीने या नहाने के लिए नाले में आया था, इसी दौरान शावक फिसलकर पानी में गिर गया और डूब गया।

हाथियों का बढ़ता खतरा

गौरतलब है कि रायगढ़ के जंगलों में इस समय लगभग 206 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं। वन विभाग के अनुसार, हाल के दिनों में मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। सिर्फ बीते दो दिनों में ही दो महिलाओं की हाथियों के हमले में मौत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और हाथियों के विचरण वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें। साथ ही विभाग लगातार क्षेत्र में निगरानी और हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

You May Also Like

More From Author