छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मियों की शनिवार की छुट्टी अनिश्चितकाल के लिए रद्द, बढ़ेगी ड्यूटी

रायपुर। छुट्टी की कमी से पहले से ही परेशान छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मियों को अब एक और झटका लगा है। पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को मिलने वाली साप्ताहिक छुट्टी को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। यह फैसला लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निपटारा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

डीजीपी के निर्देश पर जारी आदेश
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता और संवेदनशीलता को देखते हुए शनिवार को भी पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की उपस्थिति जरूरी होगी। डीजीपी के निर्देशानुसार, अब एडीजी, एआईजी और शाखा प्रभारी अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को उपस्थित रहकर जरूरी सरकारी कार्यों का निपटारा करना होगा।

फाइव डेज वर्किंग सिस्टम पर सवाल
इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में ‘फाइव डेज वर्किंग’ सिस्टम को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस विभाग में शनिवार की छुट्टी खत्म होने के बाद यह प्रभाव मंत्रालय और अन्य विभागों पर भी पड़ सकता है। मंत्रालय और एचओडी दफ्तरों में पहले से ही कई अधिकारी शनिवार को काम पर आते हैं।

जनता से जुड़े विभागों में भी असर संभव
अधिकारियों का तर्क है कि शुक्रवार को यदि किसी नागरिक का काम नहीं हो पाता तो उसे सोमवार तक इंतजार करना पड़ता है। यदि कलेक्ट्रेट और अन्य जनसंपर्क कार्यालय शनिवार को भी खुले रहें, तो आम लोगों को राहत मिल सकती है। इसलिए इस फैसले को दूसरे विभागों में लागू करने की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं।

पुलिसकर्मियों में नाराजगी और चर्चा
इस आदेश को लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच नाराजगी और चर्चा दोनों तेज हो गई है। पहले से ही छुट्टियों की कमी झेल रहे पुलिसकर्मी अब शनिवार को भी ड्यूटी पर रहेंगे, जिससे उनका मानसिक और पारिवारिक संतुलन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

You May Also Like

More From Author