बसवराजु की मौत के बाद बड़ी सफलता, कंपनी कमांडर सहित 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। बड़े नक्सली लीडर बसवराजु की मौत के दो दिन बाद सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कंपनी नंबर-02 के डिप्टी कमांडर राकेश सहित कुल 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी पर कुल 87.05 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिसमें से अकेले कंपनी कमांडर पर 10 लाख रुपये का इनाम था।

आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसे गंभीर घटनाओं में शामिल थे। आत्मसमर्पण की प्रक्रिया सीआरपीएफ डीआईजी देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेन्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू की उपस्थिति में संपन्न हुई।

सभी 24 माओवादियों को प्रोत्साहनस्वरूप 50-50 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 227 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 237 को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 119 माओवादी मारे जा चुके हैं।

You May Also Like

More From Author