रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से लाई जा रही 37 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ एक अहम कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी चोट की है। तमनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सलिहाभांठा चौक में सटीक कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो ओडिशा से गांजा लाकर रायगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 37 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 3.70 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही सेंट्रो कार (CG13 C 5581), तीन मोबाइल फोन और कुल मिलाकर 6.45 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • श्रीपति चौहान (35 वर्ष)
  • रोहित किसान (28 वर्ष)
  • विमल यादव (19 वर्ष)
    तीनों आरोपी टांगरघाट, थाना तमनार, जिला रायगढ़ के रहने वाले हैं। जब्त की गई कार श्रीपति चौहान के नाम पर पंजीकृत है।

तलाशी के दौरान पुलिस को कार में रखी दो बोरियों से 37 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह गांजा उन्होंने ओडिशा से मंगवाया था और रायगढ़ में बेचने की तैयारी में थे।

ओडिशा के सप्लायर्स भी चिह्नित:
पूछताछ में पुलिस को गांजा सप्लाई करने वाले ओडिशा के दो तस्करों के नाम भी मिले हैं, जिन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।

कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना तमनार में अपराध क्रमांक 105/25, धारा 20 (बी)(ii)(सी) NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है

You May Also Like

More From Author