रायपुर। लंबे समय से चल रही युक्तियुक्तकरण (Rationalization) की बहस को विराम देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को बड़ा निर्णय लेते हुए 10,463 शालाओं के युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी कर दिया है।
यह निर्णय जिलों से प्राप्त प्रस्तावों और लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में ई-संवर्ग की 5849 और टी-संवर्ग की 4614 शालाएं शामिल हैं। यह कदम शिक्षकों की उपलब्धता और शैक्षणिक संसाधनों के प्रभावी उपयोग को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

युक्तियुक्त शालाओं का ब्यौरा
